नमस्ते दोस्तों ,
आज हम एंड्राइड मोबाइल के बारे में जानकारी लेंगे। ९०% लोग एंड्राइड मोबाइल यूज करते है क्यों की ये इजी और सस्ती ऑपरेटिंग सिस्टम है। पर एंड्राइड के मोबाइल्स सबसे ज्यादा हंग और स्लो होते है।
एंड्राइड :
एंड्राइड के बारे में हम सबको पता है ,की एंड्राइड एक ऑपरेटिंग सिस्टम है। और यह ऑपरेटिंग सिस्टम सबसे अच्छी और यूजर फ्रेंडली भी है। और एंड्राइड ऑपरेटिंग की खास बात यह है की ,एंड्राइड में बहुत सारे अप्प्स फ्री ऑफ़ कॉस्ट मिल जाते है। और एंड्राइड में हम कस्टमजेशन कर सकते है। हमे हर एक बार नये नये फीचर्स और व्यू व् मिलते है।
इसलिए बहोत सारे लोग एंड्राइड को पसंद करते है। और दूसरी खास बात यह है की ,एंड्राइड फ़ोन बहोत सस्ते भी होते है। ये हो गए एंड्राइड फ़ोन के प्लस पॉइंट अब हम एंड्राइड के नेगेटिव पॉइंट देखेंगे।
एंड्राइड फ़ोन के नेगेटिव पॉइंट :
१ एंड्राइड मोबाइल में हम जैसे जैसे नए अप्प्स इनस्टॉल करते जाते है। वैसे वैसे हमारे मोबाइल का इंटरनल स्टोरेज फुल होता जाता है।
२ और हमारा मोबाइल हंग ,स्लो होने लगता है।
३ जब हम नए अप्प इनस्टॉल करने लगे तो मोबाइल स्टोरेज फुल बताता है।
४ फिर हम नाराज होने लगते है ,और मोबाइल गलत तो नहीं न लिए ये सोचते है।
५ ऐसी परेशानी हमे उठानी पड़ती है।
मोबाइल हंग या स्लो होने पर क्या करे उपाय :
१ हमारे मोबाइल में ऐसे बहोत सारे अप्प्स होते है जो हम यूज़ नहीं करते पर वो अप्प्स हमारे मोबाइल में वैसे के वैसे पड़े होते है। पहले तो जो अप्प की हमे जरुरत नहीं है। और जो अप्प्प हम यूज़ नहीं करते। वो तुरंत अनइंस्टाल कर दे। और डिलीट कर दे। इस से हमारे मोबाइल का कुछ स्पेस खाली हो जायेगा।
२ कैश मेमोरी क्लियर करे। मतलब जब हम कोई अप्प इनस्टॉल कर के अनइंस्टाल करते है ,तब कुछ कैश फाइल तयार हो जाती है। और इसमें कुछ डेटा रहता है। और हम इसे डिलीट कर दे तो हमे कुछ और स्पेस मिल जाता है।
३ अक्सर हम मोबाइल से फोटो निकालते है। और बहोत सारे फोटो हमारे कुछ काम के नहीं रहते और हमारे मोबाइल की मेमोरी भर जाती है तो ऐसे फोट डिलीट कर दे या उनको रिसाइज कर ले इसे फोटो का साइज कम हो जाता है। और मोबाइल स्पेस पढ़ जायेगा।
४ क्लोइड का इस्तमाल करे।
हम हमारे कुछ फोटो ,फाइल ,डॉक्यूमेंट ,गूगल क्लाउड पर सेव कर दे और मोबाई ल से वो डेटा डिलीट कर दे। तो हमारा डेटा सुरक्षित रहेगा और हमारा मोबाइल की स्टोरेज भी वैसे की वैसी रहेगी ।
५ फाइल मैनेजर में जाकर देखे की हमारे डाउनलोड फोल्डर में कोई बड़ी वाली फाइल तो नहीं ना। अगर है तो तुरंत डिलीट कर दे।
६ अभी जिओ के आजा ने से डेटा प्लान बहोत सस्ता हो गया है। इसलिए वीडियो सॉन्ग डाउनलोड न करे ,और ऑनलाइन देखे। इस से हमारे मोबाइल की मेमोरी खली रहेगी।
७ सॉफ्टवेयर अपडेट देख ले :
मोबाइल अप टू डेट अपडेट है की नहीं यह देख ले नहीं है तो तुरंत मोबाइल का सॉफ्टवेयर अपडेट करवा ले इस से आपके मोबाइल में आने वाले बग्स ,और छोटे छोटे पॉब्लेम सोल् हो जौएगे।
८antiviruses का इस्तमाल करे ;
अगर आप मोबाइल में auntiviruses डालोगे तो बहोत सारे प्लोब्लेम यह सोल् कर देगा। जैसे corupted फाइल,spam ,trnsect फाइल ,और viruses को ये निकल देंगा। इस लिए auntiviruses का इस्तमाल करे.
इस तरह आप अपने मोबाइल की लाइफ बढ़ा सकते है। और स्लो ,हंग से बच सकते है।